75 किलोमीटर तक की रेंज के साथ ओला की वाट लगाने आया TVS iQube ST 12
देश के ईवी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से लॉन्च होते जा रहे हैं।
TVS iQube के नए अवतार ने ओला और Ather को कड़ी चुनौती दे रहा है।
ये नया स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करता है और इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 75kph है।
कंपनी का दावा है कि ये 0 से 80% तक सिर्फ 2 घंटे में चार्ज हो जाता है। इसके लिए कंपनी 950W चार्जर दे रही है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दूसरा वैरिएंट iQube 12 है, जो ग्राहको के लिए एक्स-शोरूम कीमत 119,628 रुपए के कीमत में मौजूद है।
इसमें कंपनी ने धांसू फीचर्स दिए हैं, जोकि थेफ्ट अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ स्कूटर में 5-इंच का TFT डिस्प्ले भी दिया है।
इसमें 3.4kWh बैटरी पैक है। इसके साथ भी कंपनी 950W चार्जर दे रही है। इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 75kph है।
TVS iQube 12 के लॉन्च होने से ओला और Ather को इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
Learn more