दमदार फीचर्स से लैस MG Gloster Storm Series, जानिए इसकी खासियतें
MG Motor India ने हाल ही में Gloster के दो धाकड़ स्पेशल एडिशन - डेज़र्टस्टॉर्म और स्नोस्टॉर्म को लॉन्च किया है।
ये दोनों मॉडल न केवल स्टाइलिश और आकर्षक हैं, बल्कि दमदार प्रदर्शन और शानदार फीचर्स से भी लैस हैं।
MG Gloster Storm Series को स्पेशल टच देने के लिए इसके डिजाइन में कई सारे बदलाव किए गए हैं।
ब्लैकस्टॉर्म मॉडल में आपको बोल्ड ब्लैक कलर के साथ कॉन्ट्रास्टिंग एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।
डेज़र्टस्टॉर्म मॉडल में आपको रेगिस्तान जैसा आकर्षक “डीप गोल्डन” रंग देखने को मिलेगा।
स्नोस्टॉर्म जैसा कि नाम से पता चलता है, स्नोस्टॉर्म में आपको डुअल-टोन कलर स्कीम (पर्ल व्हाइट और ब्लैक) देखने को मिलेगा ।
MG Gloster Storm Series में आपको 2.0 लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलता है।
जो 218bhp की पावर और 480Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Learn more