16.80 लाख में लॉन्च हुई रेट्रो मॉडर्न kawasaki Z900 RS, जानें फीचर्स
कावासाकी इंडिया ने हाल ही में अपनी नई रेट्रो लुक वाली बाइक Z900 RS को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
यह बाइक कंपनी की पुरानी Z1 मॉडल से इंस्पायर्ड है और दमदार इंजन के साथ कई आधुनिक फीचर्स के साथ आता है।
इसकी कीमत 16.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
इसमें रेट्रो दौर वाली हेडलाइट, टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और सिंगल पीस सीट मिलती है।
साथ ही साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और स्पोक स्टाइल के अलॉय व्हील्स इसे और भी रेट्रो लुक देते हैं।
Kawasaki Z900 RS में 948 सीसी का इन-लाइन फोर-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।
यह इंजन 110 bhp की पावर और 98.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Kawasaki Z900 RS में आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
Learn more