जीप ने Meridian का स्‍पेशल X एडिशन किया पेश, जानें कैसे मिलेंगे फीचर्स

जीप ने भारतीय बाजार में अपनी Meridian एसयूवी का धमाकेदार X स्पेशल एडिशन पेश कर दिया है। 

यह नया मॉडल कई दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक से लैस है।

Meridian X Special Edition के इंटीरियर में ब्लैक और ब्राउन रंगों का इस्तेमाल किया गया है।

एंबिएंट लाइट्स, पडल लैंप, एयर प्यूरीफायर, डैशकैम, ग्रे रूफ और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इसे सिर्फ 10.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा सकता है।

Meridian X में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 200 PS की पावर और 450 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

फिलहाल जीप की ओर से मेरिडियन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 29.49 लाख रुपये है।

इस एडिशन की एक्स शोरूम कीमत करीब 34 लाख रुपये के आसपास होगी।