गुरुग्राम की कंपनी GT Force ने लॉन्च किए 4 धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

GT Force Two-Wheeler कंपनी ने Low और High-Speed इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज लॉन्च की है। 

जीटी फोर्स के नए लो स्पीड स्कूटर GT Vigas की एक्स-शोरूम कीमत ₹55,555 रुपये है।  

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC मोटर और 1.5 kWh लिथियम आयन बैटरी है। 

इसकी सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 70 किमी तक है और टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। 

GT Ride Plus एक आकर्षक डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 65,555 रुपये है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC मोटर और 2.2 kWh लिथियम आयन बैटरी है।  

इसकी सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 95 किमी तक है और टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। 

GT Drive Pro और GT One Plus Pro की एक्स-शोरूम कीमत ₹84,555 और ₹76,555 रुपये है।

GT Drive Pro में 2.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी है और इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा और रेंज 110 किमी तक है।