Ducati Streetfighter V4 Supreme की भारत में डिलीवरी शुरू, जल्द होगा लॉन्च

Ducati Streetfighter V4 Supreme को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा और इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है। 

यह बाइक रेगुलर स्ट्रीटफाइटर V4 का ही स्पेशल एडिशन है और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 सुप्रीम में वही 1103 सीसी Desmosedici V4 इंजन है।

जो 13000 rpm पर 206 bhp की अधिकतम पावर और 9500 rpm पर 123 Nm का पीक टॉर्क देता है। 

यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है जिसमें ऑटो-ब्लिपर के साथ क्विकशिफ्टर मिलता है।

इस बाइक में सस्पेंशन Ohlins NIX30 43mm अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और पिछले हिस्से में TTX36 मोनोशॉक है।

ब्रेकिंग का काम आगे की तरफ ट्विन 330mm डिस्क और पीछे की तरफ 245mm डिस्क द्वारा किया जाता है।

Ducati Streetfighter V4 Supreme में राइडिंग मोड्स, पावर मोड्स, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, 5-इंच TFT स्क्रीन शामिल हैं।