भारत में लॉन्च हो रही है BMW R 1300 GS, जानें इसकी फीचर्स और कीमत

BMW Motorrad 13 जून को भारत में अपनी नई एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल BMW R 1300 GS को लॉन्च करने जा रही है। 

हाल ही में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट होने के बाद से ही इस बाइक को लेकर काफी चर्चा है।

यह पिछले मॉडल R 1250 GS से 12 किलो हल्की हैं।

BMW R 1300 GS तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी - GS Trophy, Triple Black and top-model option 719 Tramuntana।

The BMW R 1250 GS comes in only one variant 'Pro' and is priced at Rs 20.55 lakh (ex-showroom). 

BMW R 1300 GS नए 1300 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आता है।

जो 145 bhp की पावर और 149 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 

फीचर्स की बात करें तो R 1300 GS पहली बार रडार-असिस्टेड राइडिंग एड्स के साथ आ रहा है।