45 किमी प्रति लीटर वाली धांसू Bajaj Qute लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स 

बजाज अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल के अलावा अब कंपनी चार पहिया वाहनों की दुनिया में भी कदम रख चुका है।

बजाज ने हाल ही में एक नया किफायती फोर-वीलर बेस मॉडल लॉन्च किया है, जो आपको बेहतरीन माइलेज देता है।  

लुक के मामले में ये कार थोड़ी आकर्षक और थोड़ी चबी दिखता है। 

इस Bajaj Qute कार में आपको 216 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलेगा।

माइलेज आपको 35 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का मिल जाएगा।

इस कार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी बेसिक सा स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और कुछ बेसिक लाइट्स देखने को मिलता हैं।

Bajaj Qute RE60 में में अधिकतम 4 लोगों के बैठने की उम्मीद की जा सकती है.

अगर आप भी बजाज की इस फोर-वीलर को खरीदना चाहते हैं तो इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से शुरू होता है।

आप इसे मात्र 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।