यदि आप भी एक दमदार और स्टाइलिश SUV गाड़ी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके बता दें टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय मिड-साइज़ SUV गाड़ी Tata Harrier के बेस वेरिएंट पर 50,000 रुपये की आकर्षक छूट की घोषणा की है. जुलाई 2024 तक चलने वाले इस डिस्काउंट ऑफर के बाद अब आप Tata Harrier Base Variant 2024 को पहले से कहीं ज्यादा किफायती दाम में घर ला सकते हैं.
यह छूट सिर्फ बेस वेरिएंट “XE” पर ही नहीं बल्कि इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल पर भी लागू है. इससे पहले Tata Harrier XE की शुरुआती ex-showroom कीमत 15.49 लाख रुपये थी, लेकिन अब डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 14.99 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.
पावरफुल इंजन
Tata Harrier XE के इंजन के बारे में बताए तो इसमें 2.0-litre Kryotec डीजल इंजन दिया गया है, जो 170bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके साथ ही कंपनी दावा करती है कि यह गाड़ी 17.0 kmpl का माइलेज देती है, जो इस सेगमेंट में काफी अच्छा माना जाता है।
कम्फर्ट और कनेक्टिविटी
इसके अलावा Tata Harrier Base Variant 2024 के कम्फर्ट और कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो आपको बता दें Tata Harrier XE में एडजस्टेबल ड्राइवर और पैसेंजर सीट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVMs और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है.
Tata Harrier XE Specification in Table
Feature | Specification |
Engine | Kryotec 2.0L Turbocharged Diesel |
Displacement | 1956 CC |
Power | 168 bhp @ 3750 rpm |
Torque | 350 Nm @ 1750-2500 rpm |
Transmission | 6-Speed Manual |
Front Suspension | Independent, Lower Wishbone, McPherson Strut With Coil Spring & Anti Roll Bar |
Rear Suspension | Semi Independent Twist Blade With Panhard Rod And Coil Spring |
Mileage (ARAI) | 15.00 KM/L |
Fuel Tank Capacity | 50 L |
सेफ्टी फीचर्स
वहीं हम बात करें Tata Harrier Base Variant 2024 गाड़ी में मिलने वाले सुरक्षा फीचर्स के तो हमारी जानकारी के मुताबिक आपको Tata Harrier XE में 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल (CSC), और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पुश बटन स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड दिए गए हैं.