अगर आप भी डोरेमोन के फैन हैं और लेटेस्ट तकनीक को पसंद करते हैं, तो आपके लिए Samsung ने हाल ही में Galaxy Z Flip 6 का एक खास Doraemon Special Edition लॉन्च किया है. यह फोन उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो स्मार्टफोन के साथ अपने पसंदीदा एनीमे कैरेक्टर का तड़का चाहते हैं. तो आइए, इस खास फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Samsung Galaxy Z Flip 6 Doraemon Special Edition स्पेसिफिकेशन्स
बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो रेगुलर Galaxy Z Flip 6 की तरह, इस खास एडिशन में भी 6.7 इंच की FHD+ डायनेमिक AMOLED मुख्य स्क्रीन है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसके साथ ही 3.4 इंच की AMOLED कवर स्क्रीन भी दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगा है, जो 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है.
4000mAh की बैटरी देखने को मिलता हैं जो 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी लेंस, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और सामने की तरफ 10MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है. ये फोन IP48 रेटिंग के साथ आता है जो धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करता है.
कीमत और उपलब्धता
अब आते हैं सबसे अहम सवाल पर कीमत तो यह फोन सिर्फ हांगकांग में लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत HK$10,698 (लगभग ₹1,14,500) रखी गई थी और केवल 800 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए थे. प्री-ऑर्डर करने वालों को फ्री डोरेमोन स्पेशल एडिशन टोट बैग, एक साल का Samsung Care+ डिवाइस प्रोटेक्शन प्लान और 65W का USB PD चार्जर भी दिया जाएगा.