भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, और इसी के साथ PURE EV ने अपनी EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। यह बाइक अपने कम दाम में शानदार रेंज, बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है। खास बात यह है कि यह बाइक मात्र ₹2953 की मासिक EMI पर उपलब्ध है, जो इसे बजट गृहको के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। तो चलिए जानते है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक कितनी EMI के साथ पेश किया जाएगा, साथ ही कौन से फीचर्स दिए जाएंगे।
PURE EV EcoDryft की कीमत और EMI
बात की जाए इलेक्ट्रिक बाइक के कीमत की तो दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत ₹1,15,730 तय की गई है। इसके साथ ही 36 महीने के EMI प्लान में यह ₹2953 प्रति महीने के हिसाब से उपलब्ध है। डाउन पेमेंट ₹29,999 पर यह बाइक खरीदी जा सकती है।
PURE EV EcoDryft के फीचर्स

बात की जाए इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर और ओडोमीटर लगाए गए हैं। राइडर की सुविधा के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस और लाइव चार्जिंग स्टेटस जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, सेंट्रल लॉकिंग और एंटी-थेफ्ट सिस्टम लगाया गया है।
PURE EV EcoDryft का इंजन और परफॉर्मेंस
बात की जाए इलेक्ट्रिक बाइक के इंजन की तो इसमें 3 kW की मैक्स पावर और 2 kW की रेटेड पावर मिलता है। यह बाइक 40 Nm का मैक्स टॉर्क जेनरेट करती है, राइडिंग को आसान बनाने के लिए इसमें तीन मोड्स- ड्राइव, क्रॉस ओवर और थ्रिल दिए गए हैं।
PURE EV EcoDryft की बैटरी और चार्जिंग
बात की जाए इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी की तो इसमें 3 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी जाती है। यह बैटरी 0-100% चार्ज करने में 6 घंटे का समय लेती है, जबकि 0-80% चार्जिंग सिर्फ 3 घंटे में हो जाती है। इस बाइक की रेंज 151 किलोमीटर तक जाती हैं।
यह भी पढ़े: ₹96,000 में Hero Vida V2 हुआ लॉन्च, 165km की रेंज और जबरदस्त फीचर्स के साथ बुकिंग शुरू