कम बजट में एक बढ़िया लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए Primebook S लैपटॉप एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। 10990 रुपये में मिलने वाला यह लैपटॉप स्टूडेंट्स और बेसिक यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया हैं। खास बात ये है कि इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे किफायती दाम में कई आकृषक फीचर्स दिए गए हैं। तो चलिए जानते New Cheapest Primebook S Laptop के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
New Cheapest Primebook S Laptop डिस्प्ले
न्यू बजट laptop में 1366 x 768 पिक्सल का रेजोल्यूशन और अच्छी क्लैरिटी कंटेंट के साथ लैपटॉप में 11.6 इंच की डिस्प्ले दिया गया हैं।
प्रोसेसर और स्टोरेज
इस लैपटॉप में MediaTek MT8183 प्रोसेसर लगाया गया है, जो 2 गीगाहर्ट्ज तक की स्पीड के साथ आता है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB LPDDR4 रैम मिलता है, जिससे नॉर्मल टास्क्स बिना किसी परेशानी के किए जा सकते हैं। यह डिवाइस उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो बेसिक यूज जैसे ऑनलाइन क्लास, इंटरनेट ब्राउजिंग और डॉक्यूमेंट वर्क करना चाहते हैं। इसके साथ 128GB की स्टोरेज के साथ इस प्राइस रेंज में बेहतर स्टोरेज कैपेसिटी देता हैं।
बैटरी
बात करें इस किफायती laptop के यूजर्स को लंबे समय तक काम करने वाले बैटरी बैकअप की तो इसमें करीब 8 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया हैं। इस लैपटॉप में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जो फास्ट चार्जिंग में मदद करता हैं।
अन्य फीचर्स
वहीं हम बात करें laptop में मिलने वाले अन्य फीचर्स की तो इसमें PrimeOS के साथ एंड्रॉइड 11 दिया गया हैं। यह ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड बेस्ड है, जिससे आप इस पर 30,000 से अधिक ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही, इस लैपटॉप में ARM Mali G72 ग्राफिक्स भी दिया गया हैं।
Primebook S Laptop कीमत और ऑफर
New Cheapest Primebook S Laptop की कीमत की बात की जाए तो इस 10,990 रुपये में स्पेशल प्राइस के साथ एक्सचेंज ऑफर और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का कैशबैक भी मिलता है। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक कार्ड पर भी छूट का फायदा उठाया जा सकता है। वहीं फ्लिपकार्ट से खरीदने पर यह 7 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आता हैं।
यह भी पढ़े: Apple Launch New iPhone SE 4 स्मार्टफोन मे मिलेगा 48MP कैमरा के साथ 3279mah बैटरी