Motorola Razr 50 and Razr 50 Ultra Launch on 25 june: Motorola ने अपने दमदार फोल्डेबल स्मार्टफोन, Razr 50 and razr 50 ultra को 25 जून को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह फोन अपनी शानदार डिजाइन, दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरे के साथ बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। अगर आप भी Motorola Razr 50 फोल्डेबल स्मार्टफोन की तलाश में है तो आपके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प बन सकता हैं।
यह भी पढ़े: OnePlus Nord CE 4 शानदार फोन, बेहतरीन अपडेट के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए इसके धांसू फीचर्स
Motorola Razr 50 and Razr 50 Ultra डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो razr 50 और razr 50 ultra दोनों ही फोन्स क्लासिक मोटोरोला रेजर सीरीज के फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर को बनाए रखते हैं. ये फोन बंद करने पर कॉम्पैक्ट हो जाते हैं, खोलने पर ये बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में बदल जाते हैं. दोनों फोन्स में एक बड़ा मेन डिस्प्ले दिया गया है.
Razr 50 में 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले और 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है.
वहीं, razr 50 ultra में 6.9 इंच का ही मेन डिस्प्ले दिया जा सकता है, लेकिन इसका कवर डिस्प्ले थोड़ा छोटा, 3.2 इंच का हो सकता है.
Motorola Razr 50 and Razr 50 Ultra फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो दोनों ही फोन्स में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
Razr 50 ultra में दमदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है. वहीं, razr 50 में MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर मिल सकता है.
दोनों ही फोन्स में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलने की संभावना है.
Motorola Razr 50 and Razr 50 Ultra परफॉर्मेंस
परफॉर्मांस की बात करें तो परफॉर्मांस के लिए डिस्प्ले रिफ्रेश रेट भी काफी मायने रखता है.
लीक्स के अनुसार, razr 50 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है.
वहीं, razr 50 में भी 144Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है.
Motorola Razr 50 and Razr 50 Ultra कैमरा
अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, razr 50 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें एक 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और दूसरा सेंसर किसी टेलीफोटो लेंस के साथ हो सकता है.
वहीं, razr 50 Ultra में भी 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
दोनों ही फोन्स में बेहतर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़े: नया बजट स्मार्टफोन CMF Phone 1 हुआ लॉन्च, दमदार कैमरा और लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ, जानिए इसकी खासियत
Motorola Razr 50 and Razr 50 Ultra बैटरी और लॉन्च
Razr 50 में 3950 mAh की बैटरी होने की संभावना है, जबकि razr 50 Ultra में 4000 mAh की बैटरी मिल सकता है. दोनों ही फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. Razr 50 और Razr 50 Ultra 25 जून को लॉन्च किया जाएगा।