भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ रहा है Moto G05 5G जानिए लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Moto G05 5G smartphone price कम बजट में हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया Moto G05 5G स्मार्टफोन अब भारत में 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। Motorola के इस फोन में कैमरा और बैटरी जैसी सुविधाएं इसे बजट सेगमेंट में एक आकृषक विकल्प बनाता हैं। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, और क्वालिटीदार फोटो खींचने के लिए 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया हैं। आइए, इस स्मार्टफोन के बताए गए स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Moto G05 5G Smartphone Display

Moto के नए स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इसमें 6.67 इंच का IPS LCD स्क्रीन दिया गया है। यह डिस्प्ले 720 x 1604 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Moto G05 5G Smartphone Processor

Moto के नए स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस के बारे में बात करे तो इसमें Mediatek Helio G81 Extreme (12nm) प्रोसेसर लगाया गया है। यह फोन 4GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ आता है, जिसमें 64GB और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं।

Moto G05 5G Smartphone Camera Features

Moto के नए स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया है। यह कैमरा HDR और LED फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Moto G05 5G Smartphone Battery Backup

Moto के नए स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें 5200mAh की बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। इसके साथ 18W की वायर्ड चार्जिंग की सुविधा का स्पोर्ट दिया गया है।

Moto G05 5G Smartphone Colour Option

यह फोन Plum Red, Fresh Lavender, Forest Green और Misty Blue जैसे रंगों में आता है। इसे 7 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

Hey, it's me Shivam. I'm a Hindi content writer with over 2+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on Technology and Automobiles for the Danikkhabar blog.

Leave a Comment