लेदर डिजाइन और Android 15 के साथ Moto G05 5G करेगा बाजार में धमाल 7 जनवरी को होगा शानदार डिवाइस का खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Moto G05 5G Smartphone मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऑफिशियल एलान कर दिया है। यह फोन 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने इसे लेकर कई बड़े दावे किए हैं। इसमें न केवल लेदर डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है बल्कि इसे एंड्रॉयड 15 पर पेश किया जाएगा। इसके अलावा, इसमें 128GB स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल कैमरा कई फीचर्स दिए गए हैं, जिनके बारे आइये विस्तार से जानते हैं।

Moto G05 5G Smartphone Display

मोटो के नए स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इसमें 6.67 इंच की IPS LCD स्क्रीन दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की मजबूती के साथ आएगा है। स्क्रीन में सेंटर्ड पंच होल कटआउट दिया गया है और इसमें वाटर टच का फीचर भी लगाया गया हैं।

Moto G05 5G Smartphone Processor

मोटो के नए स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट दिया गया है। यह डिवाइस 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है।

Moto G05 5G Smartphone Camera Setup

कैमरे की बात करें तो मोटो के नए स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ LED फ्लैश और HDR का सपोर्ट लगाया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Moto G05 5G Smartphone Battery and Fast Charging

बैटरी के मामले में मोटो के नए स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी देखने को मिलता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह बैटरी को कुछ ही समय में चार्ज krpaya सकता हैं।

Moto G05 5G Smartphone Price

डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन लेदर फिनिश के साथ आता है, इसे Plum Red, Fresh Lavender, Forest Green और Misty Blue जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है।

Hey, it's me Shivam. I'm a Hindi content writer with over 2+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on Technology and Automobiles for the Danikkhabar blog.

Leave a Comment