एमजी मोटर इंडिया ने भारत में ग्लोस्टर के दो नए Special Edition – Desert Storm और Snowstorm – को पेश किया है। इन दोनों गाड़ियों की शुरुआती कीमत 41.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये स्पेशल एडिशन पहले से मौजूद Blackstorm Edition से प्रेरित हैं।
डेज़र्टस्टॉर्म एडिशन को डीप गोल्डन रंग में पेश किया गया है, वहीं स्नोस्टॉर्म एडिशन पर्ल व्हाइट रंग के साथ आता है, जिसमें ब्लैक रूफ मिलता है। दोनों ही गाड़ियों में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो उन्हें स्टैंडअउट लुक देते हैं।
यह भी पढ़े: 125 सीसी का धुआंधार स्कूटर कम बजट में धांसू माइलेज, जानिए Yamaha RayZR के ये 5 सीक्रेट्स
Desert Storm और Snowstorm में क्या अंतर है?
Desert Storm – इस गाड़ी का रंग Deep Golden है. इसके हेडलैंप में रेड कलर के इंसर्ट दिए गए हैं। रेड कलर ब्रेक कैलीपर्स इस गाड़ी को और भी आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा ग्रिल, अलॉय व्हील्स, ORVM, दरवाजे के हैंडल, रूफ रेल्स, स्पॉइलर और पिलर्स को ब्लैक फिनिश दिया गया है। अंदर की तरफ सिर्फ ब्लैक इंटीरियर थीम और स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
Snowstorm – इस गाड़ी का रंग Pearl White है और इसकी छत ब्लैक कलर की है. इसके फ्रंट और रियर बंपर और हेडलैंप में रेड इंसर्ट दिए गए हैं। वहीं ग्रिल, अलॉय व्हील्स, स्पॉइलर, दरवाजे के हैंडल, ORVM (जिसमें रेड इंसर्ट है), विंडो के चारों ओर फॉग लाइट गार्निश को ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है. इसकी टेललाइट्स को स्मोक्ड इफेक्ट दिया गया है। इसके अंदर की तरफ भी ब्लैक थीम और ब्लैक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
यह भी पढ़े: Toyota Land Cruiser 300 लग्जरी एसयूवी का नया राजा, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
MG Gloster Desert Storm and Snowstorm Performance
एमजी ग्लोस्टर एक पावरफुल इंजन वाली फुल-साइज़ एसयूवी है। हालांकि इस खबर में इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद की जाती है कि रेगुलर ग्लोस्टर वाले ही इंजन इन दोनों स्पेशल एडिशन में भी दिए जाएंगे। रेगुलर ग्लोस्टर में 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 218bhp की पावर और 440Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।