iQOO जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया धमाकेदार स्मार्टफोन iQOO Z9 Lite 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने 15 जुलाई को इस फोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा और दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा।
लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
हालांकि अभी कंपनी ने आधिकारिक तोर पर जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स के मुताबिक iQOO Z9 Lite 5G हाल ही में लॉन्च हुए vivo T3 Lite का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। बता दें कि vivo T3 Lite भी खुद vivo Y28s का ही रिब्रांडेड वर्जन है।
बात करें इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की तो iQOO Z9 Lite 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया हैं, इसमे 6.56 इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ LCD स्क्रीन देखने को मिल सकता हैं, साथ ही 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकता है। इसके अलावा, 5000mAh की बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और तीन कैमरे – 8MP का सेल्फी कैमरा, 50MP का मेन रियर कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है।
लॉन्च डेट और कीमत
iQOO Z9 Lite 5G को 15 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अभी तक इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक्स के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत ₹14,990 के आसपास हो सकता है।
अगर आप किफायती दाम में 5G स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो 15 जुलाई को iQOO Z9 Lite 5G के लॉन्च का इंतजार कर सकते हैं।