दोस्तों आज के इस article में आपको दो ऐसा फोन के बारे मे बताने जा रहा हुँ, जिसने launch होते हि मार्केट मैं तहलका मचा कर रखा हुआ है। तो चलिए आपको बता दे वो दोनों smartphone के बारे में जानते हैं जिसने मार्केट में दबदबा बना कर रखा हुआ हैं। स्मार्टफोन मार्केट में इन दिनों काफी ज्यादा कंपटीशन देखने को मिल रहा है। हर कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। ऐसे में अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपके बजट भी ₹ 15 हजार रुपये के आसपास है तो आपके पास Infinix Note 40X और POCO M6 Plus 5G दो अच्छे ऑप्शन हैं।
दोनों ही फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और दोनों की कीमत में भी ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में आपके मन में सवाल होगा कि आखिर कौन सा फोन खरीदना बेहतर होगा। तो चलिए आपको बताते हैं इन दोनों फोन के फीचर्स के बारे में। जिससे आपको फोन खरीदने में आसानी होगी।
Infinix Note 40X और POCO M6 Plus 5G launch
आपको बता दें कि POCO M6 Plus 5G को हाल ही में लॉन्च किया गया है वहीं Infinix Note 40X को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। दोनों ही फोन में कई सारे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन इन दोनों फोन में से कौन सा फोन आपके लिए बेहतर रहेगा यह जानने के लिए आपको इन दोनों फोन की तुलना करनी होगी। साथ ही दोनों ही फोन की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है। Infinix Note 40X की कीमत ₹ 14,999 रुपये है वहीं POCO M6 Plus 5G की कीमत ₹ 13,499 रुपये है।
Infinix Note 40X और POCO M6 Plus 5G फीचर्स
ग्राहकों की लिए दोनों ही फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन में ही 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। दोनों फोन में ही 5000mAh के आसपास की बैटरी दी गई है। लेकिन इन सबके अलावा भी दोनों फोन में कई सारे अंतर हैं।
Infinix Note 40X और POCO M6 Plus 5G प्रोसेसर
आपको बता दें कि POCO M6 Plus 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 Accelerated Edition प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Infinix Note 40X में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही प्रोसेसर अच्छे हैं लेकिन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 Accelerated Edition थोड़ा ज्यादा पावरफुल है।
Infinix Note 40X और POCO M6 Plus 5G storage
स्टोरेज के मामले में POCO M6 Plus 5G में 6 जीबी रैम दी गई है वहीं Infinix Note 40X में 8 जीबी रैम दी गई है। ऐसे में अगर आपको ज्यादा रैम की जरूरत है तो Infinix Note 40X आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
साथ ही में POCO M6 Plus 5G में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं Infinix Note 40X में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ऐसे में अगर आपको ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है तो Infinix Note 40X आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
यह खबर आपके लिए हैं: धांसू कैमरा वाला Poco M6 Plus फोन आज से 12,000 रुपये से कम में लॉन्च, मिल रहा है ₹1500 रुपए का डिस्काउंट
Infinix Note 40X और POCO M6 Plus 5G अन्य फीचर्स
दोनों ही फोन में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। लेकिन POCO M6 Plus 5G में HyperOS दिया गया है वहीं Infinix Note 40X में स्टॉक एंड्रॉइड दिया गया है। साथ ही दोनों फोन में वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है। लेकिन POCO M6 Plus 5G में IP53 रेटिंग दी गई है वहीं Infinix Note 40X में IP52 रेटिंग दी गई है।