₹96,000 में Hero Vida V2 हुआ लॉन्च, 165km की रेंज और जबरदस्त फीचर्स के साथ बुकिंग शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारतीय गृहको के बजट में Hero ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज में नई स्कूटर Hero Vida V2 के 3 वैरिएंट लॉन्च कर दिए हैं l इस वैरिएंट में हीरो की तरफ से Hero Vida V2 Lite, Hero Vida V2 Plus, Hero Vida V2 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश किए गए हैं, जो ग्राहकों के बजट और अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। साथ ही हीरो ने इसके बेस मॉडल lite को 96000 की कीमत के साथ उपलब्ध करवाया हैं। तो चलिए जानते है कि हीरो की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन से फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही 3 वैरिएंट की कीमत कितनी देखने को मिल सकती हैं।

Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत और बुकिंग

बात की जाए कीमत की तो Lite वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत ₹1,00,023 है। Plus वैरिएंट ₹1,19,331 और Pro वैरिएंट ₹1,39,656 में आता है। इनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहक इन्हे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से बुक कर सकते हैं। कंपनी तीन साल या 30,000 किमी की बैटरी वारंटी भी दे रही है, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है।

Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

₹96,000 में Hero Vida V2 हुआ लॉन्च, 165km की रेंज और जबरदस्त फीचर्स के साथ बुकिंग शुरू
Hero Vida V2 launched for ₹96,000

Vida V2 में कई आकृषक और उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल और ओटीए अपडेट के साथ इसमें कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ मोबाइल एप्लिकेशन कनेक्टिविटी का भी विकल्प दिया गया है। राइडिंग के लिए ईको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम जैसे मोड्स लगाए गए हैं।

Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर परफॉर्मेंस और बैटरी

बात की जाए परफॉर्मेंस की तो Vida V2 सीरीज़ में 6 किलोवाट की अधिकतम पावर और 25Nm का टॉर्क मिलता है। यह स्कूटर तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में आता है। Lite वैरिएंट 94 किमी की रेंज और 69 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है। Plus वैरिएंट 143 किमी की रेंज और 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। वहीं, Pro वैरिएंट 165 किमी की रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड परफॉर्म करता है। बैटरी चार्जिंग समय 3.3 घंटे से लेकर 5.55 घंटे के बीच का है, सभी वैरिएंट्स में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़े: इस दिसंबर Maruti Suzuki Swift पर मिल रहा है ₹60,000 तक का बंपर डिस्काउंट तुरंत करें बुकिंग

Hey, it's me Shivam. I'm a Hindi content writer with over 2+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on Technology and Automobiles for the Danikkhabar blog.

Leave a Comment