Citroen C3 and C3 Aircross MS Dhoni Edition launch: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen ने भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए एक न्यू Edition पेश किया है। कंपनी जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरित होकर अपनी कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है। यह एडिशन खास तौर पर धोनी के फैंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
एमएस धोनी से प्रेरित होंगी ये कारें
Citroen C3 और C3 Aircross के स्पेशल एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। इन कारों में धोनी की जर्सी नंबर 7 और ब्लू के साथ ऑरेंज रंगों की थीम देखने को मिलेगा। इनके साथ ही कुछ खास एक्सेसरीज भी दिए गए हैं।
क्या होंगी खासियत?
इन स्पेशल एडिशन में ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। कंपनी अपनी इन मौजूदा कारों में कुछ एक्सेसरीज भी ऑफर कर सकता है। लेकिन इनके इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वहीं कीमत के मामले में यह अपने Basic वर्जन से थोड़े से महंगे हो सकते हैं।
फीचर्स
बेसिक वेरिएंट वाला C3 और C3 Aircross में 10.2 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, टीपीएमएस और रियर व्यू कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
कितना दमदार है इंजन?
सिट्रॉएन की ओर से अपनी दोनों ही कारों में 1.2 लीटर और टर्बो चार्ज इंजन का विकल्प दिया गया है। 1.2 लीटर के बेसिक इंजन की इन कारों में 82 पीएस की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं 1.2 लीटर टर्बो चार्ज इंजन से इनको 110 पीएस की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क दिया गया है। इनमें छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। वहीं बेसिक इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है।
यह भी पढ़े: Honda NX500 की दमदार एंट्री से Apache का हिल गया सिंहासन, जानिए क्या है खास
स्टैंडर्ड वेरिएंट्स की क्या है कीमत?
सिट्रॉएन की ओर से C3 कार को 6.16 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक की एक्सशोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। वहीं C3 एयरक्रॉस की एक्सशोरूम कीमत की शुरूआत 9.99 लाख रुपये से होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 14.11 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता हैं।