BMW R 1300 GS India launch on 13 June: BMW Motorrad जल्द ही भारत में अपनी फ्लैगशिप एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल BMW R 1300 GS को लॉन्च करने जा रही है। 13 जून को लॉन्च होने वाली इस बाइक को कंपनी की वेबसाइट पर हाल ही में लिस्ट किया गया था। ये नई मॉडल पिछले मॉडलों के मुकाबले काफी बदलाव लेकर आ रहा है।
सबसे खास बात ये है कि नई R 1300 GS पिछले मॉडल R 1250 GS से 12 किलो हल्की है। ऐसा नई शीट मेटल फ्रेम और रिडिजाइन किए गए इंजन की वजह से मुमकिन हो पाया है।
यह भी पढ़े: नए जमाने की राजदूत: 175cc का दमदार इंजन और क्लासिक लुक वाला कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए होगी एकदम सही
वेरिएंट और संभावित कीमत
भारत में लॉन्च होने के बाद BMW R 1300 GS तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी – GS ट्रॉफी, ट्रिपल ब्लैक और टॉप-ऑफ-द-लाइन ऑप्शन 719 ट्रामुंटाना। अभी तक बिक रही BMW R 1250 GS सिर्फ एक ही ‘प्रो’ वेरिएंट में आती है और इसकी कीमत 20.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
अभी R 1300 GS की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि ये पिछले मॉडल से थोड़ी महंगी होगी। इसकी वजह इसमें दिए गए नए फीचर्स और बेहतर इंजन है। मुकाबले में इसकी टक्कर Ducati Multistrada V4, Harley-Davidson Pan America 1250 Special और Triumph Tiger 1200 से होगी।
BMW R 1300 GS डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो R 1300 GS अपने पिछले मॉडलों से काफी अलग दिखती है। जहां पुराने मॉडलों में दो असममित्रिकल हेडलाइट होते थे, वहीं नई R 1300 GS में एक सिंगल पॉड हेडलाइट है जिसे चार LED DRLs घेरे हुए हैं। ये अपडेट बाइक को एक नया और आधुनिक लुक देता है।
इंजन स्पेसिफिकेशन्स
इंजन की बात करें तो BMW R 1300 GS नए 1300 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आता है। ये इंजन 145 bhp की पावर और 149 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये आंकड़े पिछले मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर हैं।
यह भी पढ़े: 2024 में आ रही है बिल्कुल नई Honda Unicorn 160, जानें क्या खास है
BMW R 1300 GS फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो R 1300 GS पहली बार रडार-असिस्टेड राइडिंग एड्स के साथ आ रहा है। ये नए फीचर्स पहले से मौजूद राइडिंग मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल को और बेहतर बनाते हैं, जिससे राइडिंग का पूरा अनुभव शानदार हो जाता है।
इसके अलावा कंपनी ने अभी तक कोई और जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि नई बाइक में बड़ा टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हिल स्टार्ट असिस्ट, हीटेड सीट्स और लेन डेपार्चर वॉर्निंग जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।