POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G स्मार्टफोन जल्द ही कम बजट लोगों के लिए दिसंबर में होगा लॉन्च, जाने खूबियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारतीय मार्केट में एक बार फिर से Poco India के दो नए किफायती स्मार्टफोन तहलका मचाने वाले हैं। इस बार कंपनी अपने गृहको के बजट को ध्यान में रखकर सबसे सस्ते स्मार्टफोन POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G को लॉन्च जा रहा हैं। यह सारी जानकारी खुद हेड हिमांशु टंडन ने twitter X में एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर करी है। इसी पोस्ट ने हिमांशु टंडन ने इन अपकमिंग स्मार्टफोन को 17 दिसंबर तक लॉन्च करने का एलान किया हैं। और कुछ ऑफिशियल तौर पर स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ जानकारी पोस्ट में बताई हैं, आइये जाने की इन दो नए स्मार्टफोन में कौन कौन से फीचर्स दिए जाने वाले हैं।

POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G के एक्सपेक्टेड कीमत

गृहको के बजट को ध्यान में रखकर इन दोनों स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा, जहाँ पर इन स्मार्टफोन की कीमत बेहद ही कम रखी जाएगी। हिमांशु टंडन ने पोस्ट के जरिए कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं, लेकिन Smartprix वेबसाइट के अनुसार POCO M7 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत हमें ₹12,000 से ₹13,000 रुपए तक देखने को मिल सकता हैं, वहीं POCO C75 5G स्मार्टफोन की कीमत हमें ₹9,000 से ₹10,000 रुपए तक देखने को मिल जाएगा।

POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

बात की जाए स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो POCO M7 Pro 5G में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का IPS स्क्रीन दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल है। वहीं, POCO C75 5G में 6.88 इंच का बड़ा IPS डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1640 पिक्सल है और यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

कैमरा सेटअप

बात की जाए स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की तो POCO M7 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मिलता है। इसके अलावा, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। POCO C75 5G में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और एक सहायक लेंस दिया गया है। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

बात की जाए स्मार्टफोन के प्रोसेसर और स्टोरेज की तो POCO M7 Pro 5G में MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट का उपयोग किया गया है। यह 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। POCO C75 5G में MediaTek Helio G81 चिपसेट मिलता है। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है।

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

बात की जाए स्मार्टफोन के बैटरी और चार्जिंग की तो POCO M7 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। दूसरी ओर, POCO C75 5G में 5160mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

यह भी पढ़े: ₹10 हज़ार की कीमत में पाए vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mah की बैटरी

यह भी पढ़े: 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च होगा Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन मिलेगी 5000mah की बैटरी

यह भी पढ़े: 7050mah की दमदार बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ Red Magic 10 Pro 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियतें!

Hey, it's me Shivam. I'm a Hindi content writer with over 2+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on Technology and Automobiles for the Danikkhabar blog.

Leave a Comment