Yamaah को मात देने आया बजाज की Pulsar N160 Bike, दमदार इंजन और किलर लुक के साथ कीमत बस इतनी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बाजार में धूम मचा रहे 160cc सेगमेंट में, बजाज ऑटो ने अपनी नई Pulsar N160 बाइक लॉन्च कर Yamaha को कड़ी टक्कर देने का ऐलान कर दिया है। यह दमदार इंजन, आकर्षक डिजाइन और किफायती दाम के साथ ग्राहकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।

Bajaj Pulsar N160 आकर्षक डिज़ाइन

Bajaj Pulsar N160 में आपको शार्प और एग्रेसिव लुक देखने को मिल जाते है, जो की पल्सर N250 से प्रेरित है। इस बाइक में आपको LED हेडलाइट, LED DRLs, मुसुक्लर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और स्पोर्टी टेल लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट और लगेज कर्रिएर जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है : सिंगल चैनल ABS और ड्यूल चैनल ABS।

यह भी पढ़े: Bajaj CNG बाइक 17 जुलाई को होगी लॉन्च, जानिए इसकी दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन

Bajaj Pulsar N160 दमदार फीचर्स

जहा पे सिंगल चैनल ABS में आपको तीन रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है : रेसिंग रेड, टेक्नो ग्रे और कॅरीबीयन ब्लू । वही ड्यूल चैनल ABS वैरिएंट में आपको केवल ब्रुकलिन ब्लैक रंग देखने को मिल जाता है। बजाज की पल्सर N160 में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक के राइडिंग अनुभव को और भी ज्यादा बढ़ती है। इस बाइक में आपको आल वेदर स्टार्ट, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ़, इंजन कट ऑफ एट फॉल, करमदायक सीट जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Bajaj Pulsar N160 दमदार परफॉरमेंस

बजाज पल्सर N160 एक पावरफुल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 164.82cc का BS6 कॉम्पलिएंट, आयल कूल्ड, चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल 15.68 bhp की पावर और 14.65 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक के अंदर आपको फाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है और इस बाइक की टॉप स्पीड 155 kmph तक जाती है।

यह भी पढ़े: Hero XPulse 200 4V 42kmpl माइलेज और दमदार लुक से दिल जीतने वाला एडवेंचर बाइक

Bajaj Pulsar N160 किफायती कीमत

बजाज पल्सर N160 एक प्रोमिसिंग और अट्रैक्टिव मोटरसाइकिल है, जो की पावर, स्टाइल और इकॉनमी के बढ़िया बैलेंस के साथ आतीक् है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,22,974 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,30,560 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Leave a Comment