भारतीय बाज़ार में फास्टैग (FASTag) ने काफी तेज़ी से पकड़ बनाई है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जिसके जरिए आप टोल प्लाजा पर बिना रुके भुगतान कर सकते हैं। इससे न सिर्फ समय की बचत होती है बल्कि ट्रैफिक जाम भी कम होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फास्टैग के और भी कई फायदे हैं?
6 big Fastag rules are changing from today
बात की जाए इन बदलावों की तो सबसे पहले फास्टैग के पुराने हो जाने की बात है। अगर आपके पास 5 साल से पुराना फास्टैग है तो उसे बदलवाना होगा। क्योंकि 1 अगस्त से 5 साल से पुराने फास्टैग काम नहीं करेंगे। ऐसे में आपको अपने फास्टैग जारी करने वाली कंपनी से संपर्क करके नया फास्टैग बनवाना होगा।
बात की जाए दूसरे बदलाव की तो फास्टैग के केवाईसी रिन्यूअल की समय सीमा तय कर दी गई है। अगर आपका फास्टैग खाता पिछले तीन साल से बंद पड़ा है तो आपको केवाईसी रिन्यू कराना होगा। इसके लिए आपके पास 31 अक्टूबर तक का समय है। अगर आपने समय पर केवाईसी रिन्यू नहीं कराई तो आपका फास्टैग ब्लैक लिस्ट हो सकता है।
बात की जाए दूसरे बदलाव की तो फास्टैग के केवाईसी रिन्यूअल की समय सीमा तय कर दी गई है। अगर आपका फास्टैग खाता पिछले तीन साल से बंद पड़ा है तो आपको केवाईसी रिन्यू कराना होगा। इसके लिए आपके पास 31 अक्टूबर तक का समय है। अगर आपने समय पर केवाईसी रिन्यू नहीं कराई तो आपका फास्टैग ब्लैक लिस्ट हो सकता है।
बात की जाए तीसरे बदलाव की तो फास्टैग को वाहन और मोबाइल नंबर से लिंक करना जरूरी हो गया है। अप्रैल से ही एक फास्टैग को सिर्फ एक वाहन से ही लिंक किया जा सकता है। यानी कि एक फास्टैग का इस्तेमाल कई गाड़ियों में नहीं किया जा सकेगा। अब आपको अपने फास्टैग खाते में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर के साथ-साथ अपना मोबाइल नंबर भी लिंक करना होगा। इसके साथ ही आपको अपने वाहन की आगे और साइड की तस्वीरें भी अपलोड करनी होंगी।
बात की जाए चौथे बदलाव की तो अगर आपने 1 अगस्त 2024 के बाद कोई नई गाड़ी खरीदी है तो आपको तीन महीने के अंदर अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर अपडेट कराना होगा।
बात की जाए अन्य जरूरी बातों की तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने भी निर्देश जारी किए हैं कि जिन वाहनों में फास्टैग नहीं होगा उन्हें टोल प्लाजा पर दोगुना टोल टैक्स देना होगा। ये सभी बदलाव टोल प्लाजा पर होने वाली देरी और परेशानी को कम करने के लिए किए जा रहे हैं।
बात की जाए इन नए नियमों का पालन कैसे करें तो सबसे पहले आपको अपने फास्टैग खाते की जारी होने की तारीख चेक करनी होगी। अगर इसे जारी हुए 5 साल से ज्यादा हो गए हैं तो नए फास्टैग के लिए अपने जारीकर्ता से संपर्क करें। अगर आपके फास्टैग खाते को बंद हुए 3 साल हो गए हैं तो केवाईसी रिन्यू कराएं। अपने फास्टैग खाते को अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और मोबाइल नंबर से लिंक करें। वाहन की तस्वीरें अपलोड करें।
बात की जाए अगर आपने 1 अगस्त 2024 के बाद कोई नई गाड़ी खरीदी है तो तीन महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन नंबर अपडेट करा लें। इन नियमों का पालन करके आप अपने फास्टैग को ब्लैक लिस्ट होने से बचा सकते हैं और टोल प्लाजा पर परेशानी से बच सकते हैं।