POCO ने अपने फैंस के लिए एक और धमाकेदार प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी शुरु कर दी है। कंपनी जल्द ही भारत में अपने नए वायरलेस इयरबड्स POCO Buds X1 को लॉन्च करने वाला है। इस इयरबड्स के साथ कंपनी अपना नया स्मार्टफोन POCO M6 Plus 5G भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने बताया है कि इन इयरबड्स की बैटरी लाइफ 30 घंटे की होगी और इसकी कीमत 1,999 रुपये होगी। हालांकि, इन इयरबड्स को 1 अगस्त में फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा।
POCO Buds X1 लुक
सबसे पहले POCO Buds X1 के लुक की बात करें तो इसका डिजाइन काफी आकर्षक दिया गयाहै। इयरबड्स वाइट और येलो कलर ऑप्शन में आएंगे। कंपनी ने इससे पहले लॉन्च किए गए अपने इयरबड्स POCO Pods में 12mm के स्पीकर और ब्लूटूथ 5.3 दिया था। उम्मीद है कि POCO Buds X1 में भी कंपनी कुछ ऐसा ही ऑफर करेगा। हालांकि, इस इयरबड्स के बारे में ज्यादा जानकारी लॉन्च इवेंट में ही मिलेगी।
POCO Buds X1 फीचर्स
बात की जाए POCO Buds X1 की तो यह कंपनी का दूसरा इयरबड्स होगा। इससे पहले कंपनी ने POCO Pods को लॉन्च किया था। इस इयरबड्स में 30 घंटे की बैटरी लाइफ, 12 mm के ड्राइवर्स, गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, IPX4 रेटिंग और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹ 1,199 रुपये है। यह इयरबड्स केवल ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
POCO Buds X1 launch date
POCO Buds X1 की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत ₹ 1,999 रुपये हो सकती है। अगर यह कीमत सही साबित होती है तो यह इयरबड्स अपने सेगमेंट में काफी कॉम्पिटिटिव होगी।
POCO Buds X1 Specification
बात की जाए POCO Buds X1 के फीचर्स की तो कंपनी इसमें दमदार बैटरी लाइफ को जरूर add करेगा। इसके अलावा इसमें एक अच्छे साउंड क्वालिटी के लिए अच्छे ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही इसमें वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी हो सकता है।