Samsung Galaxy Z Fold 6: लॉन्च से पहले ही धूम मचा रहा है ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए इसकी खासियत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन के दीवाने हैं, तो Samsung ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन, Galaxy Z Fold 6 को लॉन्च किया है, जिसने भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। यह फोन लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ था, और अब लॉन्च के बाद इसकी खूबियां सबको दीवाना बना रही हैं। आइए, हम आपको Samsung Galaxy Z Fold 6 के फीचर्स और कीमतों के बारे में इस article में बताने वाले हैं।

डिस्प्ले

सबसे पहले हम आपको इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बताए तो Samsung Galaxy Z Fold 6 में आपको दो डिस्प्ले मिलते हैं। मेन डिस्प्ले 7.6 इंच का दिया जाएगा, जिसे खोलने पर टैबलेट जैसा अनुभव मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर Smooth और AMOLED पैनल टेक्नॉलजी से लैस है। वहीं कवर स्क्रीन 6.2 इंच का दिया जाएगा और यह भी सुपर AMOLED पैनल के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि उसने फोल्डेबल डिस्प्ले को ऑप्टिमाइज़ किया है, जिससे नया AI-पावर्ड फीचर्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। 

पावरफुल परफॉर्मेंस

अगर आपको इस फोन के पॉवरफुल प्रोसेसर के बारे में बताए तो Samsung Galaxy Z Fold 6 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3+ प्रोसेसर लगाया गया है। यह प्रोसेसर बेहद तेज़ परफॉर्मेंस देने का वादा करता है। साथ ही इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है। मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए यह कॉन्फ़िगरेशन काफी दमदार है।

कैमरा

Samsung Galaxy Z Fold 6: लॉन्च से पहले ही धूम मचा रहा है ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए इसकी खासियत

बात करें कैमरा की तो samsung के पिछले मॉडल्स की तरह ही Fold 6 में भी कैमरा बेहतरीन मिलने वाला हैं। इसके पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें मेन लेंस 50MP के साथ लैस है। साथ ही 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मौजूद है। साथ ही फोन में 40MP का अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और 10MP का कवर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Specification in Table

FeatureSpecification
Display (inner)7.6-inch Dynamic AMOLED 2X, 2160 x 1856 resolution, 120Hz refresh rate, 2600 nits brightness
Display (outer)7.6-inch Dynamic AMOLED 2X, 2160 x 1856 resolution, 120Hz refresh rate, 2600 nits brightness
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3
RAM12GB
Storage256GB, 512GB, 1TB
Rear CameraTriple camera system: 50MP main (f/1.8), 12MP ultra-wide (f/2.2), 10MP telephoto (f/2.4) with 3x optical zoom
Front Camera (cover)10MP
Front Camera (Under-display)4MP
Battery4,400mAh
Charging25W wired charging, Fast Wireless Charging 2.0, Wireless PowerShare
Water ResistanceIP48
Fingerprint SensorSide-mounted
Operating SystemAndroid 14 with One UI 6.1.1
OtherWi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, NFC, Accelerometer, Barometer, Gyroscope, E-compass, Hall Sensor, Proximity Sensor, Ambient Light Sensor
Dimensions (Unfolded)Unconfirmed
Dimensions (Folded)5.6mm thickness
Weight239g

कीमत और उपलब्धता

बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy Z Fold 6 को भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

सबसे पहले बेस वेरिएंट में आपको 256GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत ₹1,64,999 है।

1TB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत $2,099 (लगभग ₹1,57,000) है।

वहीं 1TB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत $2,099 (लगभग ₹1,57,000) है।

आप इस फोन को अभी Officialy Samsung की वेबसाइट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

Hey, it's me Shivam. I'm a Hindi content writer with over 2+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on Technology and Automobiles for the Danikkhabar blog.

Leave a Comment