भारतीय बाज़ार में सस्ती और किफायती कारों की डिमांड लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती कार Tata Tiago पर धमाकेदार छूट का ऐलान किया है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! अब आप अपनी पसंदीदा Tata Tiago को पहले से भी ज्यादा कम कीमत में घर ला सकते हैं.
टाटा मोटर्स ने Tata Tiago पर पूरे 90,000 रुपये तक की छूट देने की घोषणा की है. ये छूट अलग-अलग वैरिएंट पर लागू हो सकता है, इसलिए सही कीमत के लिए अपने निकट टाटा डीलरशिप से संपर्क करना सबसे अच्छा रहेगा.
Tata Tiago पेट्रोल | |
टाइप | डिस्काउंट |
कैश | Rs. 65,000 |
एक्सचेंज | Rs. 20,000 |
कॉर्पोरेट | Rs. 5,000 |
टोटल | Rs. 90,000 |
Tata Tiago CNG | |
टाइप | डिस्काउंट |
कैश | Rs. 60,000 |
एक्सचेंज | Rs. 20,000 |
कॉर्पोरेट | Rs. 5,000 |
टोटल | Rs. 85,000 |
Tata Tiago के फीचर्स
Tata Tiago के फीचर्स के बारे में बात करें तो एक स्टाइलिश और फीचर लोडेड कार है. इसमें आपको Harman का 17.78 सेंटीमीटर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, रेनसेंसिंग वाइपर्स, क्रूज़ कंट्रोल, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल (AC) और बहुत कुछ मिलता है. सुरक्षा के लिहाज से भी Tata Tiago काफी भरोसेमंद है. इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है.
इंजन
अगर बात करें इंजन की तो Tata Tiago दो तरह के इंजन ऑप्शंस के साथ आता है: पहला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2-लीटर CNG इंजन दिया गया है. पेट्रोल इंजन 86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, CNG इंजन 72 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क देता है. दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. इसके अलावा, कुछ वेरिएंट्स में 5-स्पीड AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प भी मिलता है.