MG Cloud EV: 460 Km की रेंज और लग्जरी लुक के साथ आ रही है इलेक्ट्रिक कार, जानिए कब होगी लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए MG Motors जल्द ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Cloud EV को लॉन्च करने वाला है. यह कार धांसू लुक और दमदार रेंज के साथ आने वाला है. तो चलिए आज हम इस कार के बारे में सारी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं.

शानदार डिजाइन और फीचर्स

इस electric car के डिजाइन और फीचर्स के बारे में बताए तो MG Cloud EV देखने में काफी आकर्षक है. इसमें LED daytime running lights के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप्स दिए गए हैं. फ्रंट ग्रिल को ब्लैंक कर दिया गया है, इसके साथ ही फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.

बात करें फीचर्स की तो इस कार में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, दरवाजे पर लगे हुए ORVM और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल दिए गए हैं. साथ ही, मनोरंजन के लिए इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी मिल सकता है.

रेंज और पावर

इस electric car के रेंज के बारे में बताए तो MG Clod EV में ऐसा माना जा रहा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 460 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. इतनी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार भारत में कम ही देखने को मिलता है.

अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि MG Cloud EV किन वेरिएंट्स में आएगा, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं. एक 37.9kWh का और दूसरा 50.6kWh.

मोटर के बारे में बात करें तो MG Cloud EV में फ्रंट एक्सल पर लगा हुआ परमानेंट magnet synchronous motor मिल सकता है. यह मोटर 134 हॉर्सपावर का पावर जनरेट कर सकता है.

लॉन्च और कीमत

MG Cloud EV को भारत में 13 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जा सकता है. वहीं कीमत के बारे में बात करें तो MG Cloud EV की कीमत के बारे में भी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच हो सकता है.

Hey, it's me Shivam. I'm a Hindi content writer with over 2+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on Technology and Automobiles for the Danikkhabar blog.

Leave a Comment