40 घंटे की बैटरी वाला Realme Buds Air 6 Pro हुए लॉन्च

Realme ने आज भारत में अपना Realme Buds Air 6 Pro को लॉन्च कर दिया है।

ये ईयरबड्स शानदार साउंड, दमदार बैटरी और बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं।

11mm कोएक्सियल डुअल ड्राइवर्स (11mm + 6mm) 

यह ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक का प्लेबैक टाइम

40 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम

यह ईयरबड्स IP55 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है

Realme Buds Air 6 Pro की कीमत ₹4,999 है

यह 27 जून से Flipkart और Realme की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा