शानदार फीचर्स से लैस दमदार SUV MG Astor के चुनिंदा वेरिएंट्स हुए 38 हजार रुपये तक महंगे, जानिए नई कीमतें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

लोकप्रिय ब्रिटिश कार निर्माता MG Motor India ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV Astor के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। यह बढ़ोतरी 20 हजार रुपये से लेकर 38 हजार रुपये तक की है। इस बढ़ोतरी के बाद mg Motor की सून Astor को खरीदना कठिन हो चुका हैं। हालांकि कीमत बढ़ने के बाद भी, MG Astor अपने सेगमेंट में सबसे अधिक फीचर-लोडेड SUVs में से एक है।

यह भी पढ़े: Apache RTR 160 को टक्कर देने आया नया लुक और दमदार फीचर्स के साथ 2024 Bajaj Pulsar N160 बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलेगा 60kmpl का माइलेज

MG Astor हुआ महंगा

MG Astor एक दमदार SUV है जो शानदार फीचर्स से लैस है. जून 2024 में कंपनी ने Astor की सिलेक्टेड वेरिएंट की कीमतों में 38,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि Astor के बेस वेरिएंट की कीमत (9.98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

MG Astor कुल छह वेरिएंट्स – Sprint, Shine, Select, Smart, Sharp Pro and Savvy Pro में आत है. कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ Sharp Pro and Savvy Pro वेरिएंट्स के लिए ही की गई है. इन दोनों वेरिएंट्स की कीमतों में 31,800 रुपये और 38,000 रुपये का इजाफा हुआ है.

MG Hector और Hector Plus भी हुए महंगे

MG Astor के साथ-साथ कंपनी ने Hector और Hector Plus की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. इन गाड़ियों की कीमतों में अधिकतम 30,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है.

इंजन और परफॉर्मेंस

MG Astor: Astor में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 143 हॉर्सपावर की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। एस्टर की खासियत यह है कि इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलता है।

यह भी पढ़े: SUZUKI ला रही है 7-सीटर Jeep, मात्र ₹2.91 लाख में 37kmpl का दमदार माइलेज और शानदार फीचर्स

MG Hector और Hector Plus: इन दोनों गाड़ियों में दो इंजन विकल्प मिलते हैं – 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर टर्बो डीजल। पेट्रोल इंजन 143 हॉर्सपावर की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है, और यह 6-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं, डीजल इंजन 169 हॉर्सपावर की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, लेकिन यह सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही मिलता है।

Leave a Comment