मारुति सुजुकी ने 4.99 लाख रुपये से शुरू ड्रीम सीरीज लॉन्च की, जानिए ऑल्टो K10, S-प्रेसो और सेलेरियो में क्या है खास!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Maruti Suzuki Dream Series Launched in India: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में नई ड्रीम सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी की तीन लोकप्रिय कारें – Alto K10, Celerio और S-Presso को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि ये कारें सिर्फ जून 2024 के लिए ही उपलब्ध रहेगा। आइए जानें इस सीरीज की खासियतों के बारे में,

यह भी पढ़े: MG Gloster Storm Series 2024: फीचर्स से भरपूर और दमदार परफॉर्मेंस के साथ फॉर्च्यूनर को चुनौती देने वाली धांसू SUV

शानदार शुरुआती कीमत

Maruti Suzuki की Dream Series की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है। तीनों ही कारों को 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह सीमित समय के लिए पेश किया गया एक आकर्षक ऑफर है, जिसे निजी कार खरीदने का सपना देख रहे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

किन वेरिएंट्स में मिलेगी Dream Series?

Alto K10 और S-Presso के लिए कंपनी ने ड्रीम सीरीज को VXI+ वेरिएंट में पेश किया है। वहीं, सेलेरियो के लिए इसे LXI वेरिएंट में उतारा गया है। इन वेरिएंट्स को पहले से ज्यादा फीचर्स और कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है। हालांकि, तीनों ही कारों में इंजन वही 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही, सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन का ही विकल्प दिया गया है।

Alto K10 Dream Series

अब बात करते हैं Alto K10 के Dream Series मॉडल की तो इस मॉडल को कंपनी ने VXI+ वेरिएंट को बेस बनाकर तैयार किया है। जैसा कि हमने बताया, इस मॉडल में भी रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कंपनी इस कार में सेंट्रल लॉकिंग सिक्योरिटी सिस्टम भी दे रहा हैं। यह सिस्टम गाड़ी के सभी दरवाजों को एक साथ लॉक और अनलॉक करने की सुविधा देता है।

Celerio Dream Series

Celerio के Dream Series मॉडल को LXI वेरिएंट को बेस बनाकर बनाया गया है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, इस मॉडल में भी कंपनी रिवर्स पार्किंग कैमरा दे रहा है। इसके अलावा इस कार में मनोरंजन के लिए कंपनी ने Pioneer का म्यूजिक सिस्टम और दो स्पीकर भी लगाए हैं।

यह भी पढ़े: टाटा ने लॉन्च कर दी धांसू मिड-साइज़ SUV Blackbird, जानिए कीमत और डिजाइन में क्या है खास!

S-Presso Dream Series

तीनों Dream Series मॉडल्स में से सबसे ज्यादा फीचर्स आपको S-Presso में मिलेंगे। इस कार के Dream Series मॉडल को VXI+ वेरिएंट को बेस बनाकर तैयार किया गया है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, इस मॉडल में भी कंपनी रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंट्रल लॉकिंग सिक्योरिटी सिस्टम दे रहा है। इसके अलावा कंपनी इस कार में दो स्पीकर भी लगा रहा है।

Leave a Comment