Kawasaki की ZX-4R और ZX-4RR में आपके लिए कौन सी बाइक है बेहतर
कावासाकी इंडिया ने हाल के महीनों में कई नई मोटरसाइकिलें लॉन्च कर अपनी रेंज को काफी बढ़ा दिया है।
कंपनी देश की सबसे महंगी 400cc बाइक्स में से दो बेचती है - निंजा ZX-4RR और निंजा ZX-4R।
लेकिन इन दोनों मोटरसाइकिलों में क्या अंतर है? आइए जानते हैं.
दोनों मॉडल एक ही 399cc चार-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल करते हैं और दोनों में छह-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
लेकिन निंजा ZX-4RR 80bhp पावर और 39Nm टॉर्क देता है जबकि निंजा ZX-4R 77bhp पावर और 37.6Nm टॉर्क देता है।
दोनों बाइक्स केवल एक ही पेंट स्कीम में offered की जाती हैं।
लेकिन निंजा ZX-4RR को KRT ग्राफिक्स के साथ लाइम ग्रीन पेंट स्कीम मिलती है।
निंजा ZX-4RR की कीमत 9.10 लाख रुपये है और निंजा ZX-4R की कीमत 8.49 लाख रुपये है।
Learn more