रॉयल एनफील्ड के 5 नए मॉडल हैं आने वाले, बस इतनी रकम रखें तैयार
रॉयल एनफील्ड के दीवाने हो जाइए तैयार! कंपनी भारतीय बाजार में 5 नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है।
इनमें 350cc, 450cc और 650cc इंजन वाले मॉडल शामिल हैं।
Classic 350 Bobber में 350cc का दमदार इंजन जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क सिर्फ 2.35 लाख रुपए तक है।
Bullet 650 में 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन जो 47 PS और 52.3 Nm टॉर्क पैदा करेगा, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए तक है।
Guerrilla 450 में 452cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन जो 40bhp पावर और 40Nm का टॉर्क जिसकी कीमत 2.6 लाख रुपए तक हैं।
Scram 650 में 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन जो 47 PS और 52.3 Nm जेनरेट करेगा और इसकी कीमत 3.5 लाख रुपए तक है।
Classic 650 Twin में 648cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन जो 47bhp का पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा जिसकी कीमत 3.2 लाख रुपए तक है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि मॉडल इस साल के अंत में लॉन्च किए जा सकते हैं।
Learn more