Activa को टक्कर देने वाला धांसू स्कूटर भारत में जल्द होगा लॉन्च! 

कंपनी ने हाल ही में एक दमदार स्कूटर 'स्टाइलो 160' का डिजाइन पेटेंट कराया है। 

यह स्कूटर भारत में कंपनी का पहला हाई-कैपेटसिटी पावरफुल स्कूटर होगा।

स्टाइलो 160 एक्टिवा से कहीं ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश होने वाला है।

यह स्कूटर 156.9cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगा जो 16bhp का पावर और 15Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

इसमें ओवल शेप का हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट, मजबूत ग्रैब रेल, फुल एलईडी लाइटिंग, डिजिटल कंसोल, और यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हाई-स्पेक वैरिएंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 

स्टाइलो 160 में 12 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं जो टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक के साथ आते हैं।

लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.2 लाख रुपये से 1.4 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

होंडा ने अभी तक स्टाइलो 160 की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।