भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में TVS iQube ST के दमदार अवतार को लॉन्च कर TVS कंपनी ने धूम मचा दी है। कंपनी ने iQube ST को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया है। इनमें से पहला विकल्प 3.4 kWh का है और दूसरा 5.1 kWh का दमदार बैटरी पैक है।
3.4 kWh वाले वेरिएंट की कीमत 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, वहीं 5.1 kWh वाले टॉप मॉडल की कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
5.1 kWh वाला वेरिएंट कंपनी का सबसे टॉप मॉडल है और फिलहाल भारत में बिकने वाले किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में यही सबसे बड़ा बैटरी पैक है।
आकर्षक डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स से लैस
नया TVS iQube ST अपने रेगुलर iQube मॉडल जैसा ही डिजाइन लिए हुए है। इसमें कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया हैं। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया गया है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें कई राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं।
बाजार में धमाल मचाने को तैयार TVS iQube ST का 5.1 kWh बैटरी वेरिएंट
TVS iQube ST के इस 5.1 kWh बैटरी वाले वेरिएंट को कंपनी ने सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर पेश किया है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किमी की रेंज देने का दावा करता है।
फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है स्कूटर
TVS iQube ST 5.1 kWh को फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। कंपनी का दावा है कि 0 से 80℅ तक चार्ज करने में केवल 4 घंटे 18 मिनट का समय लगता है।
यह भी पढ़े: धांसू फीचर्स और किलर लुक वाली सुपरस्टार Tata Tiago EV हुई लॉन्च, जाने इसकी चौंकाने वाली खासियतें
किफायती विकल्प भी मौजूद
अगर आप कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, तो टीवीएस ने आपके लिए भी एक विकल्प पेश किया है। कंपनी ने iQube 5.1 kWh की बैटरी पैक के साथ इस वेरिएंट की कीमत 1,85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।