MG 100 Years Anniversaries Limited Edition: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार हैं MG Motor की 100years Anniversaries के खास limited edition models कंपनी ने हाल ही में HECTOR, ASTER, COSMET और ZS EV के 100 साल के limited edition model Launch करने की घोषणा की है। आइए इन मॉडलों के बारे में विस्तार से जानें:
Equipped with attractive design and special features
MG 100years Anniversaries limited edition model न केवल स्टाइल के मामले में बेहतरीन हैं, बल्कि कई खास फीचर्स से भी लैस किए गए हैं। इन मॉडलों में सबसे खास है इनका “एवरग्रीन” कलर है। इसके साथ ही इन कारों में स्टाररी ब्लैक फिनिश वाली रूफ और डार्क एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।
अब बात करें Feature के बदलाव की तो फिलहाल एमजी मोटर ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि Astor, Comet EV, Hector और MG ZS EVकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव किया गया है या नहीं? चारों गाड़ियों के नए लिमिटेड एडिशन मॉडल एमजी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: नई Tata Nexon की धमाकेदार एंट्री, बस 1.1 लाख रुपये की छूट के साथ बेस पेट्रोल और डीजल वेरिएंट लॉन्च
The interior and Exterior is also very beautiful
MG की 100वीं Anniversaries के limited edition model के interior हिस्से को बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। इस कार के इंटीरियर में ओर कौन से बदलाव किए गए है इसके बारे में जानकारी सामने नही आई हैं। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो कार के इंटीरियर में ब्लैक थीम के साथ-साथ फ्रंट हेडरेस्ट पर 100-year edition की कढ़ाई होगी।
यह तो बात हो गई कि इंटीरियर में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे, अब बात करते है Exterior में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे तो इस लिमिटेड एडिशन मॉडल्स में आपको स्टाररी ब्लैक फिनिश के साथ डार्क फिनिश एलिमेंट्स और टेलगेट पर 100year एडिशन बैज देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े: Toyota Innova Crysta GX हुआ लॉन्च, नए फीचर्स से हुआ लैस, अब सफर होगा और भी आरामदायक और स्टाइलिश
Affordable Price and Strong Performance
MG Astor और MG Hector का Limited Edition Model Sharp Pro Variant में उपलब्ध होगा और इस मॉडल की कीमत 14.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 21.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।
कंपनी ने इन मॉडलों में दमदार इंजन का भी इस्तेमाल किया है, जो शानदार परफॉर्मेंस का वादा करते हैं। MG ZE EV का Limited Edition Model आपको Exclusive Plus variant में मिलेगा और कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत 24 लाख 18 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है।