नए साल में मिल रहा ₹19,999 की कीमत मे 163 किलोमीटर तक की रेंज वाला River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज के समय में हर किसी को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना जरूरी हो गया हैं, क्युकी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल बाइक से कम कीमत में आता तथा पुलिस के चलान से भी बचाते हैं। एक ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्कूटर पेश किया गया है। अभी के समय River indie नाम के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक आकृष्क ऑफर चल रहा है, जिससे यह स्कूटर अब पहले से ज्यादा कम दाम में खरीदा जा सकता हैं। आइए जानते हैं इस स्कूटर के आकृष्क ऑफर तथा कौन से फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर Battery and Range

River के स्कूटर के बैटरी और रेंज के बारे में बात करे तो इसमें 3.8 kWh की पावरफुल बैटरी दिया गया है। यह बैटरी फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लेती है। एक बार चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 163 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। इसके साथ ही, इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया हैं।

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर features

River के स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, 4.8 इंच का एलईडी डिजिटल डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर जैसे फीचर्स लगाए गए हैं। साथ ही, स्कूटर में आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक सिस्टम और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें स्टैंड अलार्म, लो बैटरी इंडिकेटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर Performance

River के स्कूटर के परफॉर्मेंस के बारे में बात करे तो इसमें 6.7 kW की मैक्स पावर और 26 Nm का टॉर्क मिलता है। इसी परफॉर्मांस की वजह से यह स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड के साथ आता है और इसमें तीन राइडिंग मोड्स – इको, राइड और रश दिए गए हैं।

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर Price and EMI Plan

River के स्कूटर के कीमत के बारे में बात करे तो इसका एक्स-शोरूम प्राइस ₹1,38,000 रुपए रखा गया है। अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो ₹19,999 के डाउन पेमेंट और 6.99% की ब्याज दर पर इसे 36 महीने की ₹3965 EMI पर आसानी से खरीदा जा सकता है।

Hey, it's me Shivam. I'm a Hindi content writer with over 2+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on Technology and Automobiles for the Danikkhabar blog.

Leave a Comment