नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है हमारे न्यूज़ website पर, आज हम आपके लिए लाए हैं नई Yamaha MT 15 का साइबर ग्रीन कलर और ग्रीन कलर में बाइक का लुक काफी बढ़िया देखने को मिल जाता हैं। बाकी दोस्तों अगर आप इस बाइक को लोन लेने का सोच रहे हो ना तो ये काफी अच्छा अर्टिकल है आपके लिए क्योंकि आज मैं आपको बाइक की जानकारी पूरी डीटेल में देने वाला हूँ की आप इस बाइक के लिए कितनी कम से कम डाउन पेमेंट कर खरीदे सकते हो और फिर वो डाउन पेमेंट करने के बाद आपको कितनी हर महीने की EMI भरनी पड़ेगी। बाकी एक बहुत ही बढ़िया ऑफर इस बाइक पर चल रहा है जहाँ पर आप बहुत ही कम डाउन पेमेंट देके इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हो।
Yamaha MT 15 bike का इंजन और माइलेज
अगर बात करते हैं इंजन की तो यहाँ पर अब 155 सीसी का आपको लिक्विड कूल इंजन बीच में देखने को मिलता हैं जो produce करता हैं 18.4 ps की मैक्सिमॅम पावर और आपको 14.2 न्यूटन मीटर का न्यूटन मीटर देखने को मिलता हैं। बाकी सिक्स स्पीड बेक में गियरबॉक्स दिया गया हैं। इसके अलावा आपको स्लीपर क्लच बेक में दिया गया हैं और बात करते हैं Bike से मिलने वाली माइलेज की तो आपको बाइक से 45 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज आसानी से देखने को मिल जाते हैं और जो बाइक की टॉप स्पीड हैं वो 40 किलोमीटर पर आर के आस पास मिल जाता हैं
Yamaha MT 15 bike की on Road Price
अब बात करते हैं इस बाइक के ओनर प्राइस के बारे में तो यहाँ पर आज के समय में जो एम टी 15 प्राइस है, वो है 1,72,900 रुपए के आस पास का और बात करते हैं इस बाइक के लिए ऑन रोड प्राइस की तो ₹2,03,900 रुपए का ऑन रोड प्राइस हैं, वो इंडिया की हर एक स्टेट में यहाँ पर थोड़ा बहुत कम हो सकता हैं।
यह भी पढ़े: स्टाइलिश लुक में कॉलेज जाने के लिए खरीदे सिर्फ ₹40,000 की कीमत मे Yamaha MT-15 V2.0 Bike, जल्दी करें बुक
Yamaha MT 15 bike EMI Plan
अगर आपको ये वाली बाइक परचेस करनी है लोन पर तो आप कितनी कम से कम डाउन पेमेंट देके इस बाइक को घर ले जा सकते हैं तो यहाँ बहुत ही बड़े ऑफर इस बाइक में चल रहा है तो उस ऑफर के तहत आप इस बाइक के लिए ₹40,000 की डाउन पेमेंट pay कर सकते हैं और इतनी डाउन पेमेंट करने के बाद आपकी जो हर महीने की EMI ₹6800 रुपए आपको भरनी पड़ेगी। अगले 30 महीने तक और यहाँ पर गाइस इस बाइक की मिनिमम डाउन पेमेंट करने के लिए जो आपका सिबिल स्कोर है वो काफी अच्छा होना चाहिए। तभी गाइस आप कम से कम इ एम आई देके इस बाइक को अपना बना पाओगे।